Big Boss 14 : शो में आए दिन नए ट्वीस्ट एण्ड टर्न देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया। यह प्रोमो वीडियो आज रात प्रसारित होने वाले शो का हैं। जिसमें कैप्टन अली गौनी घर के 6 सदस्यों को डेंजर जोन में डालने के लिए नाॅमिनेट करेंगे।
प्रोमो वीडियो में अली नाॅमिनेशन प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले कविता कौशिक का नाम लेते हैं। जिससे कविता कुछ खास रिएक्शन नहीं देती हैं। इसके बाद वह रूबीना दिलैक का नाम लेते हैं। अली की जुबान से रूबीना अपना नाम सुनकर पूरी तरह से शाॅक्ड हो जाती हैं।
वह हैरान है कि अली ने उनका नाम कैसे ले लिया। वह उन्हें किस वजह से डेंजर जोन में डाल रहा हैं। आगे अली निक्की तंबोली का नाम लेने में भी पीछे नहीं रहते हैं। प्रोमो वीडियो में अली तीन लोगों का नाम लेते हुए दिखाई देते हैं। आगे वह तीन में और किसका नाम लेते हैं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
बता दें कि बीते दिनों बिग बाॅस शो में कव्वाली का दौर चला। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे पर कव्वाली के माध्यम से जमकर निशाना साधा। इसके अलावा शो में छोटे डोनाल्ड ट्रेंप पहुंचे। शो में छोटे डोनाल्ड ट्रंप ने जमकर जमकर मनोरंजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने काॅमेडी से लोगों को अपना दीवाना बनाया। सलमान भी छोटे डोनाल्ड ट्रंप की एक्टिंग देखकर दंग रहे।
Aslo read- Rangoli : दीवाली पर इन एक्ट्रेसों ने बनाई जमकर रंगोलियां, तस्वीरों एवं वीडियो हुआ वायरल
0 टिप्पणियां