नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों पूरे इंटरनेट पर अकेले राज कर रही हैं। जिसकी वजह उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘नाच मेरी रानी हैं। यह गाना बीते दिनों रिलीज किया गया। जो कि सुपरहिट साबित हुआ। गाने को टी-सिरीज के बैनर तले रिलीज किया गया। गाने में गुरू रंधावा एवं नोरा फतेही ने शानदार डांस किया हैं। जबसे नोरा का यह गाना रिलीज हुआ है तब से नोरा चारों तरफ छाई हुई हैं।
लोग सिर्फ और सिर्फ नोरा फतेही (Nora Fatehi)को ही सर्च कर रहे हैं। आज तो सर्च इंजन गूगली में नोरा पूरी तरह से छाई हुई हैं। नोरा आज इस गाने के प्रमोशन को लेकर बिग बाॅस के घर भी पहुंची हैं। जहां उन्होंने सभी मेल प्रतिभागियों से पहले नाच मेरी रानी गाने पर डांस कराया। इसके बाद स्ट्रीट डांसर मूवी के गाने गर्मी सांग पर सभी से डांस कराया। इस दौरान सभी जमीन पर लेटकर डांस करते हुए नजर आए। इसका वीडियो इन दिनों तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
नोरा ने लिखी यह बात
गाने को मिली अपार सफलता के बाद नोरा फतेही (Nora Fatehi)ने गुरू रंधावा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की हैं। तस्वीर शेयर करते हुए नोरा ने लिखा है कि ‘ हमने कर दिखाया। मैं गुरू रंधावा के साथ काम करके बहुत खुश हूं। वह एक बेहद ही टैलेंट एवं अच्छे व्यक्ति हैं। नाच मेरी रानी गान हिट पर होने पर मैं काफी खुश हूं। इस दौरान मैने गुरू रंधावा के साथ प्रमोशन किया। गुरू रंधावा के साथ यह मेरी अच्छी शुरूआत रही। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरे गाने को पसंद किया एवं पाॅजिटिव सर्पोट दिया।
साढ़े 4 करोड़ मिले व्यूज
बता दें कि बीते 5 दिनों पहले यह गाना टी-सिरीज के यूट्यूब एकाउंट पर रिलीज किया। जिसे अभी तक लगभग साढ़े 4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को लेकर नोरा एवं गुरू रंधावा काफी उत्साहित हैं। क्योंकि इस गाने ने काफी कम समय में काफी अच्छा व्यूज हासिल किया हैं। इस गाने को लोगों ने खूब प्यार दिया और यह गाना जमकर वायरल हुआ।
नोरा एवं गुरू ने किया बेहतरीन डांस
बता दें कि नाच मेरी रानी गाने में नोरा फतेही (Nora Fatehi) एवं गुरू रंधावा ने बेहद ही शानदार डांस किया है। गाने में नोरा के ग्लैमरस लुक भी देखने को मिला हैं। गाने में नोरा ब्लैक ड्रेस में बेहद ही कमाल की नजर आई। यह पहला मौका है जब नोरा एवं गुरू रंधावा ने एकसाथ वीडियो सांग में नजर आए। हो इससे पहले नोरा ने बाॅलीवुड में कई फिल्मों में शानदार डांस किए हैं। नोरा ज्यादातर दिलबर एवं गर्मी सांग के लिए पाॅपुलर हैं।