जूही चावला (juhi chawla) आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो, लेकिन 90 के दशक में वह बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेस में से एक थी। उस दौर में कई सितारे उनके साथ काम करने को तरसते थे।
उनकी फिल्म जब रिलीज होती थी तो जमकर धमाल मचाती थी। जूही चावला ने एक ऐसी ही फिल्म की थी आमिर खन के साथ। फिल्म का नाम था कयामत से कयामत तक। फिल्म रिलीज हुई तो सुपरहिट साबित हुई थी।
Also read- बिग बाॅस 14: निक्की तम्बोली एवं पवित्रा पुनिया के बीच हुई तीखी बहस, निक्की बोली दम है तो हाथ उठाओ
इस फिल्म को डायरेक्ट मंसूर खान ने किया था। आमिर खान ने इस फिल्म से बाॅलीवड कैरियर की शुरूआत की थी। साल था 1988। एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्देशक मंसूर खान ने इस फिल्म से जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर किया था।
उन्होंने बताया कि जब हम फिल्म ‘कयामत से कयामत तक‘ शूट कर रहे थे जूही ने एक बखेड़ा खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा कि फिल्म के एक गाने में किसिंग सीन था। जिसे जूही एवं आमिर खान के बीच शूट किया जाना था। उक्त गाने में जूही को आमिर खान के गाल एवं माथे में किस करना था।
Also read- बालीवुड में पहली बार इस एक्ट्रेस ने दिया था 4 मिनट का सबसे लम्बा किसिंग सीन
लेकिन जूही ने इस सीन को करने से साफ इंकार कर दिया। मंसूर खान ने बताया कि जूही के इस फैसले से मैं हैरान रह गया। मेरे हाथ-पांव फूलने लगे कि अब क्या होगा। सीन काटना पड़ेगा क्या। मंसूर खान बताते है कि फिर मैं जूही के पास गया। उन्हें इस सीन के बारे में विस्तार से समझाया। निर्देशक बताते है कि जूही को यह कहा गया कि यह स्क्रिप्ट की डिमाण्ड है। इस सीन को जर्बदस्ती नहीं ठूसा गया है।
किसिंग सीन नहीं हुआ कई शाॅट्स खराब हो जाएंगे। मंसूर खान बताते है कि जूही ने मेरी बात पर गौर किया और फिर बाद में यह सीन करने के लिए राजी हो गई।
फिल्म के क्लाईमेक्स को लेकर निर्देशक ने कहा कि इसके दो क्लाईमेक्स शूट किए गए थे। इस पर काफी गहराई से विचार किया गया था तब जाकर यह सीन शूट हुए थे।
बता दें कि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म के गाने भी काफी जोरदार थे। आमिर खान पहली ही फिल्म से बाॅलीवुड गलियारों में छा गए।