Big Boss 14 : में बीते दिनों वाइल्ड कार्ड के रूप में तीन कंटेस्टेंट की इंट्री हुई। जिसमें कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस नैना सिंह, शादुर्ल पंडित एवं एफआईआर सीरियल फेम चन्द्रमुखी चैटाला उर्फ कविता कौशिक (Kavita Kaushik) शामिल हैं।
शो में इंट्री लेते ही दबंग स्टाइल के लिए फेमस चन्द्रमुखी चैटाला बिग बाॅस के घर में भी अपनी दबंग स्टाइल दिखाती नजर आई। वह बीते दिनों शार्दुल पंडित को घर के रूल समझाती हुई दिखी। शो में इंट्री लेते ही कविता कौशिल अपनी दबंग स्टाइल के लिए चर्चा में आ गई। शो का एक प्रोमो वीडियो आज शेयर किया गया।
जिसमें उनके कड़क मिजाज को लेकर एजाज खान उन्हें कड़क रहने की ही हिदायत देते नजर आए। शो अब धीरे-धीरे लाइट में आ रहा है। शो ने तीसरा वीकेंड पार कर लिया है। लेकिन क्या आप जानते है कि शो में ही मौजूद एक कंटेस्टेंट के अभिनय के सलमान खान के पिता सलीम खान काफी मुरीद हैं। वह उनके अभिनय को खूब पसंद करते हैं। यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि कविता कौशिक है।
जिन्होंने बिग बाॅस में इंट्री लेने से पहले एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया है। कविता कौशि एफआईआर सीरियल के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं। इस सीरियल में उनकी हरिणायवी भाषा को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। उनके दबंग स्टाइल के लोग मुरीद है। कविता ने बताया था कि एफआईआर सीरियल में उनके द्वारा की जा रही एक्टिंग को सलमान खान के पिता ने खूब पसंद किया था।
कविता के एक्टिंग के मुरीद हुए सलीम खान उन्हें घर बुलाकर लंच की दावत दी थी। बता दें कि बिग बाॅस शो को सलमान खुद हो होस्ट कर रहे हैं। अब ऐसे में वह कविता की किस बात को लेकर क्लास लगाते हैं। यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा।