80 के दशक में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली अमृता सिंह (Amrita singh) आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो, लेकिन एक समय वह बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेस थी। अमृता सिंह (Amrita singh) ने बालीवुड में इंट्री फिल्म ‘बेताब‘ से साल 1983 में की थी। इस फिल्म में उनके हीरो थे सनी देओल। यह फिल्म खूब चली और इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया। फिल्म में पहली बार अमृता सिंह (Amrita singh) ने सनी देओल के साथ काम किया था।
फिल्म हिट रही तो यह दोनों स्टार एक और फिल्म में एकसाथ नजर आए। कहा जाता है कि दूसरी फिल्म के दौरान अमृता सिंह सनी देओल पर फिदा हो गई थी। वह सनी देओल से शादी करना चाहती थी। वह सनी से शादी की जिद पर अड़ गई थी। लेकिन अमृता सिंह की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था। वह अमृता की बात को बार-बार नकार रही थी। जब अमृता जिद पर अड़ी रही तो एक दिन वह शादी से सिलसिले में सनी से बात की। लेकिन जब सनी ने अपनी असलियत बताई तो अमृता एवं उनकी मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
Also read- शादी वाले खबर पर काजल अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखा मैंने कहा हां..
सनी की बात सुन अमृता (Amrita singh) के अरमानों पर पानी फिर गया। सनी का राज सामने आते ही वह पूरी तरह से टूट चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए। दरअसल सनी ने जो राज बताया वह यह था कि फिल्मों में इंट्री करने से पहले वह शादीशुदा थे। सनी ने यह राज सभी से छिपाकर रखा। जानकारों की माने तो सनी का मानना था कि अगर इंडस्ट्री में शादीशुदा होने की बात फैल गई तो उनके करियर में असर पड़ेगा।
लिहाजा वह इस बात को छिपाकर रखे थे। सनी ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तो वह शादीशुदा थे उनकी पत्नी लंदन में रहती थी। बता दें कि सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। बाॅलीवुड में उनकी इमेज एक एक्शन स्टार की हैं।
Also read- BigBoss14 : एजाज ने बदला अपना मिजाज, दिखे काफी अग्रेसिव, सिद्धार्थ शुक्ला से तीखी बहस करते आए नजर
सनी देओल के डायलाॅग आज भी हर युवाओं की जुबान से सहज ही सुना जा सकता हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सनी पाजी ने बताया था कि वह जहां जाते है उनसे ज्यादातर ढाई किलो का हाथ वाला डायलाॅग बोलने की गुजारिश की जाती हैं।
जिससे वह काफी तंग आ चुके हैं। द कपिल शर्मा शो में आने से पहले सनी पाजी ने इस डायलाॅग न बोलने की बात रखी थी। जिसका खुलासा स्वयं शो के दौरान कपिल शर्मा ने किया था। कपिल ने कहा था कि पाजी जब हमारे शो में आ रहे थे तो उन्होंने एक बात साफ कर दी थी कि उनसे ढाई किलो वाला डायलाॅग न बुलवाया जाए।