कोरोना का कहर है कि थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए दिन यह वायरस सैकड़ों लोगों को अपना निशाना बना रहा हैं। अब तक इस वायरस की चपेट में लाखों लोग आ चुके हैं। कई तो स्वस्थ्य हो गए है, लेकिन कई लोगों की इस वायरस ने जान ले ली हैं। अब हाल ही में बालवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा भी इस वायरस की चपेट में आ गई है।
मलाइका ने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम में एक पोस्ट साझा कर बताया है कि आज उनका भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई हैं। फिलहाल मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हूं। डाॅक्टरों की सलाह ले रहूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए है कृपया अपनी सभी लोग जांच करा लें। मैं घर पर ही आइसोलेट रहूंगी। डाॅक्टरों की सलाह में रहूगी और अपने स्वास्थ्य की जानकारी आप सबको देती रहूंगी।
आप सब की प्यार एवं दुआओं से मैं जल्द स्वस्थ्य हो जाउंगी। बता दें कि बीते दिनों अर्जुन कपूर की भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। जिसके बाद मलाइका ने अपना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट भी आज पाॅजिटिव आ गई है। फिलहाल दोनों लोग डाॅक्टरों के संपर्क में है और इसका इलाज ले रहे हैं। बता दें कि मलाइका अरोरा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। पिछले साल से वह अर्जुन कपूर के संपर्क में हैं। जहां आए दिन वह अर्जुन कपूर संग स्पाॅट की जाती रही हैं।