Kaun Banega Crorepati season 12 start 28 september 2020 : अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) शो केबीसी 28 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। जिसका एक प्रोमो वीडियो आज सोनी टीवी (Sony Tv) द्वारा जारी किया गया है। प्रोमो वीडियो में यह जानकारी दी गई है कि केबीसी सीजन 12 (KBC Season 12) शो 28 सितम्बर से रात 9 बजे सोनी टीवी (28thj september live night 9 o clock on sony tv) पर प्रसारित किया जाएगा।
प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) हाॅट सीट पर बैठे हुए हैं। साथ ही एक प्रतिभागी भी उनके सामने बैठे हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ उनसे कुछ सवाल करते हैं। जिसका वह सही जवाब दे देते हैं। और वह एक हजार रूपए जीत जाते हैं। तब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछते है कि 1000 हजार रूपए में ही आप इतना खुश हो गए। जिसमें प्रतिभागी बताते है कि सर मैंने 500 रूपए से एक बिजनेस शुरू किया था। जिसे में करोड़ रूपए तक ले गया था। लेकिन अफसोस बाद में खत्म हो गया। फिर प्रतिभागी कहते है कि सर मैं इस बात से खुश हूं कि इस बार शुरूआत 1000 हजार से हुई हैं। देखिए इसे मैं कितना आगे तक ले जाता हूं।
Jo bhi ho, setback ka jawaab #ComeBack se do. Dekhiye #KBC12 28th Sept se raat 9 baje sirf Sony par.. #KBC @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/3GL73BoKn5
— sonytv (@SonyTV) September 18, 2020
लम्बे समय से सुर्खियों में शो
केबीसी शूटिंग बीते दिनों बाॅलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने शुरू की थी। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की थी। यह शो लम्बे समय से सुर्खियों में था। लेकिन इसकी डेट कंफर्म नहीं हो रही थी कि यह शो कब से चालू होगा। आज सोनी टीवी द्वारा एक वीडियो शेयर करके इस शो की डेट कंफर्म कर दी है।
सबसे पाॅपुलर है शो
टीवी जगत का शो कौन बनेगा करोड़पति सबसे पाॅपुलर शो हैं। जहां लोग अपने ज्ञान के दम पर पहुंचते हैं। और अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब देकर एक अच्छी रकम जीतते हैं। अब जब यह शो 28 सितम्बर से प्रसारित होने जा रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन का सबसे पहला प्रतिभागी कौन होगा।
कोरोना की वजह से आॅडियंस नहीं होगी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीजन 12 में पहले की तरह शो में आडियंस नहीं होगी। इसके पीछे प्रमुख कारण कोरोना वायरस को माना जा रहा हैं। खबरों की माने तो कोरोना वायरस के कारण यह शो लेट भी हुआ है। क्योंकि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कोविड-19 के चपेट में आ गए थे। हालांकि अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए है और एक दिन में दो-दो एपिशोड शूट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो का लगभग 20 एपिसोड का बैकअप तैयार हो गया है। जिसके चलते शो को प्रसारित अगले हफ्ते से करने का फैसला किया गया है।
20 साल पहले शुरू हुआ था शो
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीवी का सबसे फेमस शो कौन बनेगा करोड़ 20 साल पहले शुरू हुआ था। यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। खबरों की माने तो इस बार के शो में काफी बदलाव किए गए हैं। जिसमें आॅडियंस पोल की सुविधा नहीं होगी। हालांकि आॅनलाइन वोटिंग की व्यवस्था यथावत रखे जाने की खबरें सामने आ रही हैं।
बिग बाॅस भी हो रहा शुरू
जानकारों की माने तो अक्टूबर महीने से सलमान द्वारा होस्टेड शो बिग बाॅस भी शुरू हो रहा हैं। ऐसे में जब दो ऐसे आमने सामने होंगे तो कौन बाजी मारेगा यह समय ही बताएगा। फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति प्रशंसको के लिए यह एक अच्छी खबर हैं। अब इस शो के प्रशंसक अगले हफ्ते से अपने इस शो को देख पाएंगे।