Monday, May 29, 2023
HomePopularUrvashi Crocodile Necklace: 200 करोड़ के मगरमच्छ नेकलेस पर ट्रोल होने पर...

Urvashi Crocodile Necklace: 200 करोड़ के मगरमच्छ नेकलेस पर ट्रोल होने पर उर्वशी ट्रोलर्स पर हुई आग बगुला और बोली ऐसी कड़वी बात की ट्रोलर्स की बोलती हुई बंद

Urvashi Crocodile Necklace: 200 करोड़ के मगरमच्छ नेकलेस पर ट्रोल होने पर उर्वशी ट्रोलर्स पर हुई आग बगुला और बोली ऐसी कड़वी बात की ट्रोलर्स की बोलती हुई बंद ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की पिंक गाउन से ज्यादा उनके मगरमच्छ वाले नेकलेस पर सबकी नजर टिकी रही और हर कोई महफ़िल में उर्वशी के नेकलेस पर नजरे गड़ा कर बैठा रहा कोई तारीफ़ करने में लगा तो कोई ट्रोल करने में किसी ने मजाक उड़ाया तो किसी ने इस नई नेकलेस की तारीफ़ करी एक्ट्रेस का ये विंटेज नेकलेस देखते ही देखते वायरल हो गया और वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. एक्ट्रेस को उनके इस मगरमच्छ वाले नेकलेस की वजह से जमकर ट्रोल भी किया गया. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही कहा कि इस नेकलेस के साथ उनके सेंटीमेंट जुड़े हुए हैं.

Urvashi Crocodile Necklace: 200 करोड़ के मगरमच्छ नेकलेस पर ट्रोल होने पर उर्वशी ट्रोलर्स पर हुई आग बगुला और बोली ऐसी कड़वी बात की ट्रोलर्स की बोलती हुई बंद

Urvashi Crocodile Necklace: 200 करोड़ के मगरमच्छ नेकलेस पर ट्रोल होने पर उर्वशी ट्रोलर्स पर हुई आग बगुला और बोली ऐसी कड़वी बात की ट्रोलर्स की बोलती हुई बंद उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को उनके इस विटेंज वाले नेकलेस को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है.एक्ट्रेस अब आग बगुला हुई और ट्रोलर को दिया करारा जवाब जिससे ट्रोलर की बोलती हुई बंद उर्वशी ने स्टोरी डालते हुए कही ये बात ‘सभी मीडिया मेंबर्स को ये कहना चाहती हूं कि मेरे इस मगरमच्छ वाले नेकलेस से सेंटीमेंट्स जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही उर्वशी ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है.’

Urvashi Rautela

यह भी पढ़े : – Honda Shine 100 पर इन 3 राज्यों में मिल रहा बम्फर ऑफर, कम कीमत में हुई लांच शानदार फीचर्स देख Hero की बड़ी टेंशन

Urvashi Crocodile Necklace: हीरों और पन्नों से जड़ा है 200 करोड़ का ये नेकलेस
उर्वशी रौतेला का ये नेकलेस विंटेज पीस में आता है जो मेक्सिकन एक्ट्रेस मारिया फेलिक्स का था. इस नेकलेस को 1914 में मारिया फेलिक्स ने ज्वेलरी स्टोर कार्टियर से बनवाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस विंटेज पीस को मारिया फेलिक्स की मौत के बाद कार्टियर ने दोबारा खरीद लिया. खबरों की मानें तो मगरमच्छ वाला ये नेकलेस हीरों और पन्नों से जड़ा हुआ है. जिसकी वजह से इसकी कीमत करीबन 200 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े : – IPL 2023 : Virat Kohli ने ऐतिहासिक सतक जड़ने के बाद भड़क उठे किंग कोहली, और कहा मुझे फर्क नहीं पड़ता कि…

Urvashi Crocodile Necklace: की खासियत जान आप भी हो जाओगे हैरान

इस नैकलेस की खासियत की बात करे तो यह नैकलेस दिखने में काफी शानदार है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नेकलेस का पीला मगरमच्छ 1.023 येलो डासमंड्स से जड़ा हुआ है जिसका वेट करीबन 60.02 कैरेट है. वहीं इस मगरमच्छ की आंखें एमरल्ड काबोचेन की बनी है. जबकि हरा मगरमच्छ 1,060 पन्नों से तैयार किया गया है. जिसका वेट 66.86 कैरेट है. वहीं इसकी आंखों के लिए रूबी काबोचेन का यूज किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group