2 साल यूज्ड Honda Activa 5G Scooty स्कूटी यहां मिल रही 2100 रूपए में, जल्दी ले लें पूरी डीटेल्स

2 साल यूज्ड Honda Activa 5G Scooty स्कूटी यहां मिल रही 2100 रूपए में, जल्दी ले लें पूरी डीटेल्स

Low Price Honda Activa 5G Scooty: होण्डा की एक्टिवा खरीदने के लिए कम से 65 से 70 हजार रूपए की जरूरत होती है। हालांकि इस गाड़ी के लिए लोन सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन यहां भी थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि लोन की मदद से बाइक लेने के लिए आमदनी का स्त्रोत जैसे सैलरी स्लिप आदि दिखाना पड़ता है। लोन मे बाइक लेने के लिए कागजात सहित डाउनपेमेंट भी देना होता है। बावजूद इसके यदि यह बाइक आपके बजट से बाहर जा रही हैं तो आप सेकण्ड हैण्ड बाइक (Second Hand Bike) की ओर भी रूख कर सकते हैं। क्योंकि कई ऑन लाइटें हैं। जहां सस्ती व अच्छी कंडीशन में बाइकें व स्कूटी सेल के लिए लिस्ट होती रहती हैं। आज हम ऐसी ही एक स्कूटी के बारे में जानेंगे जो साइट पर सेल के लिए महज 21,800 रूपए में मौजूद हैं। ऐसे में इस एक्टिवा स्कूटी की कंडीशन क्या है चलिए जानते हैं।

होण्डा एक्टिवा 5जी डिलक्स (Honda Activa 5G Scooty)

होण्डा की एक्टिवा 5जी डिलक्स (Honda Activa 5G DLX) स्कूटी है जो सेकण्ड हैण्ड सेल के लिए मौजूद है। इस एक्टिवा को खरीदने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा। उक्त एक्टिवा को 21,800 में सेल करने के लिए लिस्ट किया गया है। यह स्कूटी फर्स्ट ओनर स्कूटी है यानी कि इस स्कूटी के सिर्फ एक मलिक है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन ईयर 2021 है। यह एक्टिवा गाड़ी अब तक कुल 11,837 किलोमीटर चली है। इस बाइक को अपना बनाने के लिए सेलर से पूरी डीटेल्स लें और कीमत पर भी चर्चा करके और कम कराया जा सकता है।

सेकण्ड हैण्ड ऐसे खरीदें बाइक (Second Hand Bike)

बता दें कि सेकण्ड हैण्ड बाइक (Second Hand Bike) खरीदने के लिए आज देशभ में कई साइटें मौजूद हैं। जो लोग अपनी बाइकों को सेल के लिए लिस्ट करते हैं। वहां उसकी प्राइज वगैरह डालते हैं। ऐसे में यदि आप सेकण्ड हैण्ड बाइक लेने के शौकीन हैं। इस साइट को विजिट करके सकते हैं। यहां जाने के बाद आपकेा यूज्ड बाइक मीनू पर क्लिक करना है। इसके बाद सर्च आप्शन में जाकर अपनी पसंद की गाड़ी नाम टाइप करके सर्च करना है। जिसके बाद ढेर सारी लिस्ट आएगी। इन बाइकों के सेलर से संपर्क करके आप सीधे तौर पर पूरी जानकारी लेकर इन बाइकों को अपना बना सकते है।

Also Raed- 20 हजार से कम रूपए में यहां सेल के लिए मौजूद है Hero HF Deluxe बाइक, जाने खरीदने की प्रोसेस

Also Read- 18 हजार से थोड़ी ज्यादा कीमत में यहां सेल के लिए मौजूद है Royal Infield Bluet 350

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *