Sunday, September 17, 2023
Homeनॉलेज2 करोड़ खर्च कर टाइटैनिक जहाज का मलमा देखने जाते है लोग,...

2 करोड़ खर्च कर टाइटैनिक जहाज का मलमा देखने जाते है लोग, देखने के चक्कर में कई लोग हो गए लापता

Titanic: 2 करोड़ खर्च कर टाइटैनिक जहाज का मलमा देखने जाते है लोग, देखने के चक्कर में कई लोग हो गए गायब हम सभी ने टाइटैनिक जहाज का नाम सुना है. अपने दौर के सबसे बड़े और पॉपुलर जहाज टाइटैनिक की लम्बाई करीब 269.1 मीटर और चौड़ाई 28 मीटर के आसपास थी. 14 अप्रैल, 1912 में रात के समय टाइटैनिक बर्फ के पहाड़ से टकराकर नॉर्थ अटलांटिक ओसियन में डूब गया था. इसके मलबे को 1985 में ढूंढा गया था. ओशनगेट नाम की एक कंपनी है जो लोगों को पनडुब्बी में बिठाकर टाइटैनिक का मलबा दिखाने समुद्र में लेकर जाती है. 

हाल ही में गायब हो गई सबमरीन

देखने के चक्कर में कई लोग हो गए गायब अभी हाल ही में टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए अटलांटिक महासागर में निकली एक ‘टाइटन’ नाम की टूरिस्ट पनडुब्बी साउथ-ईस्ट कनाडा के तट से अचानक गायब हो गई. इसमें पायलट सहित पांच लोग सवार थे. जिसमें ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन हामिश हार्डिंग हैं. हामिश ने नामीबिया से आठ चीते लाने के लिए भारत सरकार के साथ काम किया था. इसके अलावा पाकिस्तान के नामी कारोबारी शहजादा दाउद भी अपने बेटे सुलेमान के साथ इस पनडुब्बी में थे. इनके अलावा एक अन्य यात्री भी था. पनडुब्बी की खोज जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे टाइटैनिक जहाज का मलबा देखा जा सकता है और इसमें कितने खर्चा आ जायेगा.

यह भी पढ़े- दुनिया की सबसे महंगी साइकिल, जिनकी कीमत में आप खरीद लेंगे Rolls-Royce और BMW 7 Series जैसी कारें, जाने कीमत, और खुबिया

जाने कितना आता है खर्चा

समुद्र रहस्यों से भरा हुआ है समुद्री दुनिया में खोज करने वाली कंपनी ओशनगेट ने साल 2021 में अपना टाईटैनिक सर्वे एक्सपीडिशन प्रोजेक्ट शुरू किया. जिसमें वो लोगों को पनडुब्बी में बिठाकर समुद्र में पड़ा टाइटैनिक का मलबा दिखाने लेकर जाती है. इस प्रोजेक्ट के तहत एक व्यक्ति पर करीब 2,50,000 डॉलर का खर्च आता है, यानी प्रति व्यक्ति करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक अधिक. रिपोर्ट के मुताबिक, इस यात्रा पर 17 साल और उससे अधिक उम्र के लोग जा सकते हैं.

यह भी पढ़े- कब्र में दबी मिली 3 हजार साल पुरानी तलवार, इसकी चमक देख लोग भी हो गए हैरान

जाने कितनी गहराई पर है मलमा

आपको बता दे ओशनगेट एक्सपेडिशंस के टाइटैनिक सर्वे एक्सपेडिशन पर कंपनी का कहना है कि वे अधिकतम 12,800 फीट की गहराई तक जा सकते हैं. टाइटैनिक का मलबा कनाडा के न्यूफाउंडलैंड से लगभग 370 मील दक्षिण में 12,500 फीट की गहराई पर है. प्रति व्यक्ति आने वाली लागत में सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से आने-जाने के लिए परिवहन शामिल नहीं है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group