Avocado FARMING BUSINESS idea: दुनिया के सबसे महंगे फल की खेती कर कमाए लाखो रुपये, फल के साथ साथ पत्तो की भी खूब डिमांड किसान भाइयों का दुर्भाग्य यह है कि उन्हें सही समय पर किसी खास फसल के बारे में जानकारी नहीं मिलती है जिसके कारण वह मुनाफा कमाने से चूक जाते हैं यदि आपका खेत खाली पड़ा हुआ है और आप किसी बढ़िया कमाई कर आने वाली फसल की तलाश कर रहे हो तो अब आपको चिंतित नहीं होना है आप इस खास फसल की खेती करना शुरू कर सकते हो हम आपको इसकी जानकारी देते है आइये
Avocado की खेती से होती है खूब कमाई
जिस फसल की हम बात कर रहे है वो फसल Avocado है इसकी भयंकर मांग बढ़ रही है बाजार में उसकी आप बाजार भाव जानकर हैरान हो जाओगे बाजार में इसका भाव करीब 1000 रुपये तक देखने को मिल जाता है इसे बेचकर आप अलग-अलग तरीकों से कमाई कर सकते हो आप इसके पत्तों से कमाई कर सकते हो इसका जो फल खराब हो जाता है आप उससे कमाई कर सकते हो और आप इसका फल बेचकर कमाई कर सकते हो और आप इसकी गुठली भी बेचकर कमाई कर सकते हो यानी की कमाई करने के बहुत सारे रास्ते हैं

Avocado की खेती करने से पहले जरुरी जानकारी
आपको इस बारे में अच्छी तरीके ध्यान रखना होगा सबसे पहले अपने मिट्टी की जांच कर लेनी है कि आखिरकार मिट्टी का PH कितना है मिट्टी का PH 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए और वहीं आसपास के वातावरण के तापमान के बारे में बात करें तो आसपास का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए यदि आपके यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच जाता है तो आपको चिंतित नहीं होना है आपको बस पौधे को लगाने के समय में बदलाव करना होगा आपको दिसंबर के महीने में इसके पौधे को लगाना होगा गर्मी आते-आते इसका पौधा काफी बड़ा हो जाएगा फिर इसे धूप से कोई दिक्कत नहीं होगी
यह भी पढ़े- खेती के साथ साथ इस साइड Business से कमाए लाखो रुपये मुनाफा, सरकार की और से भी मिल रही मदद

Avocado कब लगते है इसका पौधा और निश्चित दुरी
आपके एरिया में इसके मुताबिक तापमान होता है आप इसके पौधे को लगा सकते हो इसका पूरा बाजार में आपको 100 रुपये से लेकर 150 रुपये के बीच में मिलेगा 1 एकड़ जमीन के लिए आपको करीब 100 पौधों की आवश्यकता पड़ने वाली है क्योंकि आप निश्चित दूरी पर पौधों को लगाओगे आपको इसके पौधे लगाने के लिए 4 फुट चौड़ा बेड बनाना है उस बेड के बीच में आपको इसका पौधा लगाना है वहीं एक पेड़ से दूसरे पेड़ की दूरी आपको 20 फीट रखनी है और वही जो आप बेड बनाओगे इसकी ऊंचाई आपको कम से कम 1 फीट से ज्यादा रखनी है पानी की बात करे तो इस फल की खेती के लिए काफी कम पानी की आवश्यकता होती है. आपको 15 दिनों के अंतराल पर इसे पानी पिलाना होगा चलिए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप Avocado की खेती करके 6 लाख तक की कमाई कर सकते हो

Avocado के कौन से हिस्सों से कर सकते है तगड़ी कमाई
आपका मुनाफा इस बात पे निर्भर करता है की आप कौन से हिस्से को बाजार में बेच रहे हो सबसे पहले आप इसके फल को बेचना शुरू करोगे तो बाजार में इसके फल की कीमत 1000 रुपये तक है तो इसका थोक भाव आपको करीब 500 रुपये से लेकर 700 रुपये के बीच में देखने को मिल जाएगा वही जो फल खराब हो जाते हैं तो उनका आप तेल निकालकर भी बाजार में दे सकते हो बाजार में 1 लीटर तेल की कीमत 1300 रुपये से लेकर 1400 रुपये के बीच में इस के थोक भाव के बारे में बात करें तो यह करीब 800 से 1000 रुपये के बीच में रहने वाला है वहीं इसी के अलावा आप जो इसके पत्ते होते हैं उनके सूख जाने पर उनकी चाय पत्ती भी बनाकर बाजार में बेच सकते हो यह भी करीब 1000 रुपए से लेकर 1200 रुपए KG बिकती है बाजार मे यानी कि इससे आप करीब 6 लाख तक की कमाई कर सकते हो बड़ी ही आसानी से इसका पौधा 3 वर्ष बाद में फल देना शुरू कर देगा