Thursday, June 1, 2023
HomeAutomobile10 साल की वारंटी और 70 के माइलेज के साथ, आ गयी...

10 साल की वारंटी और 70 के माइलेज के साथ, आ गयी HONDA की 100cc बाइक, Splendor का करेगी सफाया

 Cheapest 100cc Bike: 10 साल की वारंटी और 70 के माइलेज के साथ आ गयी HONDA की 100cc बाइक होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने हाल ही में अपनी 100cc मोटरसाइकिल Honda Shine 100 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे देश की सबसे लोकप्रिय बाइक Splendor Plus के मुकाबले में उतारा है. होंडा अपनी शाइन 100 की बाजार में धमाकेदार एंट्री कराना चाहती है। इसी वजह से कंपनी इस अफोर्डेबल मोटरसाइकिल पर शानदार ऑफर लेकर आई है। होंडा की इस बाइक पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।. इतना ही नहीं इस बाइक पर ग्राहकों को 10 साल की वारंटी का भी फायदा मिलेगा.

Honda Shine 100 को दिल्ली में 64,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि राजस्थान में इसे केवल 62,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है. कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह बाइक ब्लैक विद रेड स्ट्रिप, ब्लैक विद ब्लू स्ट्रिप, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्रिप, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्रिप और ब्लैक विद ग्रे स्ट्रिप में उपलब्ध है.

यह भी पढ़े- फिर सड़को पे गरज रही है TVS की Ronin, बुलेट का तगड़ा अल्टरनेटिव, जाने इसमें क्या है खास

Honda Shine 100: कंपनी इस पर 7 साल की वारंटी दे रही है

वैसे तो कंपनी इस पर 7 साल की वारंटी दे रही है, लेकिन वारंटी को 3 साल तक एक्सटेंड कराने का ऑफर भी मिल रहा है। होंडा अपनी नई बाइक पर शानदार ऑफर भी दे रही है. अगर आप कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप से Honda Shine 100 खरीदते हैं तो आप 10% कैशबैक (5 हजार रुपये तक) के हकदार हो सकते हैं. इसके अलावा टू-व्हीलर लोन पर यह बाइक केवल 3,999 रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीदी जा सकती है. लोन पर यह बाइक 9.99% के ब्याज दर पर खरीदी जा सकती है. लोन प्रोसेसिंग के लिए ग्राहक को महज 2 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. इतना ही नहीं, इस बाइक पर कंपनी 10 साल की वारंटी दे रही है,

यह भी पढ़े- Royal Enfield का जलवा खत्म करने आ गयी उसी के कम्पनी की ये बुलेट, आते ही मचा दी गदर, फीचर्स भी लाजवाब

Honda Shine 100: का दमदार इंजन

Honda Shine 100 के साथ-साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं, Honda Shine 100 की बात करे तो इसमें 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 5.43kw की पावर और 8.95Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 4 गियर और मल्टीपल वेट क्लच है. फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन सस्पेंशन दिया गया है. बाइक में ऑलवेज ऑन फंक्शन के साथ हेडलाइट, एनालॉग क्लस्टर और अलॉय व्हील्स के साथ काफी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि Honda Shine 100 सिटी राइड में 70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group