1 Aapril fools day 2022 jokes : 1 अप्रैल को दुनियाभर में मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 2022 का अप्रैल फूल गुरूवार यानी कल पड़ने जा रहा है। इस दिन लोग मैसेज, शायरी, जोक्स, कविता, कहानी, किस्से आदि की मदद से लोगों को मूर्ख बनाते हैं और इस पल को हंसी पूर्वक इंज्वॉय करते हैं। इस दिन मैसेज व शायरी की खूब धूम रहती है। 1 अप्रैल के दिन लोग अपने दोस्त, रिश्तेदारों व करीबियों के साथ तरह-तरह के प्रैंक करते हैं और मजे लेते है। अप्रैल फूल यानी कि मुर्ख दिवस की शुरूआत अरसे पहले हुई थी। तब से इस दिन को मूर्ख दिवस के रूप में दुनियाभर में मनाया जाने लगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कुछ मूर्ख दिवस से जुड़े वायरल फनी मैसेज व जोक्स के बारे में।

1 Aapril fools day 2022 jokes
गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है
और APRIL का FOOL Status पढ़ रहा है…।
अबे खजूर, Zoo से भागे हुए लंगूर
अबे सड़े हुए केले के छिलके,
चूसे हुए आम की गुठली
सर्कस के रिटायर्ड बंदर,
ऐसा किसी को नहीं बोलना चाहिये
Bad Feel होता है यार….
Happy April Fool 2022
खुश तो बहुत होगे तुम
बात ही कुछ ऐसी है,
1st अप्रैल जो आ रहा है!
दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी!
और क्यों न हो, साल में एक ही तो दिन आता है जो होता है सिर्फ तुम्हारे नाम
तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूँ,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं
और हँसता रहूँ…

जब तूफान में बादल फटा तो
मुझे कुछ याद आया, जब
मंदिर में घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया,
अरे यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
दोस्तों अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा
नाम याद आया।
Happy April Fool’s Day 2021
दोस्तों लड़कियों के पीछे भागना एक भूल है
इन लड़कियों पर पैसे लुटाना भी फिजूल है
अगर किसी लड़की ने I LOVE YOU बोल दिया
तो खुश मत हो जाना
क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
है, Smart, बहुत, वह, है , भेजा, ने,
जिस, और, हूं, रहा, पढ़, से, नीचे,
को, MSG, जो, हूं, Pagal, वह, मै।
मूर्खता के इस पावन और पवित्र त्योहार पर
मूर्खों के सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
Also Read- Doge Coin के टोटल सप्लाई का 31.5 फीसदी टोकन Robinhood वॉलेट में, कीमत अरबों
Also Read- Shiba Inu Coin को छोड़ Bitgert Coin की ओर भागे निवेशक, यह रहा प्रमुख कारण