रीवा। गढ़ थाना क्षेत्र की जनता में शाम ढ़लते ही चोरों का भय सताने लगता है। कब कहां किसके घर दुकान में चोरी हो जाये इस बात का ठिकाना नहीं। जब से टीआई ने गढ़ थाने की कमान अपने हाथों में ली चोरों की बाछें खिल गई। गढ़ थाना क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां चोर गिरोह का बसिंदा है। जिनके तार रीवा के अलावा सीधी, सिंगरौली से जुड़े हुए है। चोरी को अंजाम देना उनका पुस्तैनी धंधा है, लेकिन पुलिस कभी भी उनके डेरे में नहीं जाती और न ही निगरानी चोरों के संबंध में जानकारी एकत्रित करती। शायद यही वजह है कि इन दिनों गढ़ चोर, लुटेरों का गढ़ बन गया है। बाइक सवार या हाइवे से गुजरने वाले ट्रक चालक भी बदमाशों से लूट का शिकार हो जाते है। पुलिस की निष्क्रिता से चोरों के हौसले इतने बढ़ गये कि उनको पुलिस नाम की चीज का खौफ ही नहीं रह गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि चोर टीआई के नाक के नीचे ही अपनी कला का प्रदर्शन कर पुलिस को ठेंगा दिया। घटना बुधवार-गुरुवार के दरम्यानी रात कन्या हायर सेंकड्री स्कूल की है। जो थाना के ठीक बगल में टीआई बंगले के सामने है। चोर स्कूल के चैनल का ताला तोड़ कर प्राचार्य के कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्राचार्य महेंद्र सिंह गहरवार निवासी सोनौरी थाना सोहागी हाल गढ़ ने गुरुवार को थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई। बताया कि चोर स्कूल के गेट में लगा ताला तोड़ कर उनके कार्यालय में चोरी को अंजाम दिया। कार्यालय में रखा हुआ एक सेट कम्प्यूटर, की बोर्ड, माउस, एचपी का प्रिंटर एंव यूपीसी चुरा ले गए। जिनकी कीमत लगभग 56 हजार रुपये प्राचार्य ने बताई है। देखना यह है कि प्राचार्य की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने वाली गढ़ पुलिस कन्या हायर सेंकड्री स्कूल में हुई चोरी का खुलासा कर पाती है या फिर प्रकरण में खात्मा लग जायेगा। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी गढ़ बस्ती में संचालित ग्रामोदय हायर सेंकड्री स्कूल में चोरी की वारदात हुई थी। जिसका सुराग आज तक पुलिस नहीं लगा पाई।
स्कूल के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए कम्प्यूटर पार्ट्स
RELATED ARTICLES