Sara shares childhood photo on social media, getting viral : सारा अली खान ने हाल ही में बचपन की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। इस तस्वीर में वह काफी क्यूट नजर आ रही हैं। तस्वीर में वह पिंक कलर की ड्रेस पहने हुए है साथ ही वह कैमरा के पास खड़ी हैं। सोशल मीडिया में सारा के फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
देखते ही देखते सारा की यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई। इन तस्वीरों को देखकर सारा की जमकर लोग तारीफ कर रहे हैं। उनकी क्यूटनेस लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं।
आपको बताते चले कि सारा अली खान सैफ अली खान एवं अमृता सिंह की लाडली बेटी हैं। उन्होंने बालीवुड में फिल्म केदारनाथ से सुशांत सिंह राजपूत के साथ बालीवुड में डेब्यु किया था। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में नजर आई हैं। सारा इस समय अपनी आगामी फिल्म कूली नम्बर 1 की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।
उनकी यह फिल्म 1 मई 2020 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में सारा के अपोजिट वरूण धवन हैं। यह एक रीमेक मूवी हैं। कूली नम्बर 1 के ओरिजनल वर्जन में गोविंदा एवं करिश्मा कपूर नजर आई थी। जबकि फिल्म को डायरेक्ट डेविड धवन ने किया था। तो वहीं डेविड धवन एक बार फिर इस फिल्म का रीमेक सारा एवं वरूण के साथ बना रहे हैं। सारा की कूली नम्बर 1 तीसरी फिल्म होगी।