साउथ के स्टार प्रभास (Prabhas) शाहो के बाद अब अगली फिल्म के शूटिंग में बिजी हो गए हैं। फिल्म का पोस्टर प्रभास ने ट्वीटर पर शेयर किया हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि अगली फिल्म शूटिंग की शुरू हो चुकी हैं। हालांकि फिल्म का नाम क्या हैं।
फिल्म की कहानी क्या हैं। फिल्म कब रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के अलावा कौन-कौन से स्टार हैं। फिल्म किस भाषा में तैयार की जा रही हैं। इसकी जानकारी नहीं दी गई हैं। पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने सिर्फ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू होने की बात बताई हैं।
आपको बताते चले कि साल 2019 में प्रभास की फिल्म शाहो रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म में श्रद्धा कपूर सहित बालीवुड के कई फेमस स्टार थे। यह फिल्म काफी बिग बजट की थी। शाहो के बाद प्रभास के फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार था।
Elated to share that I’m resuming shooting for my upcoming film. Looking forward to a fun schedule.#Prabhas❤️ #Prabhas20 @director_radhaa @UV_Creations @hegdepooja pic.twitter.com/t3ho3hp8J9— Prabhas (@PrabhasRaju) January 17, 2020
पोस्टर शेयर करके प्रभास ने अपनी फैंस की यह बेसब्री तो दूर कर दी हैं। लेकिन यह फिल्म कैसी होगी इसको जानने के फैंस जरूर बेताब होंगे। वेल फिल्म के बारे में ज्यादा जानने के लिए थोड़ा सा अभी इंतजार करना होगा।