Salman gifted this South Star a luxury car, the price will fly away : बालीवुड के दबंग सलमान खान की साल 2019 के अंत में फिल्म दबंग3 रिलीज हुई हैं। इस फिल्म में दो नए चेहरे नजर आए। सई मांझरेकर और किच्चा सुदीप। सई मांझरेकर ने दबंग3 मूवी से बालीवुड में डेब्यू किया है तो वहीं किच्चा सुदीप साउथ के स्टार हैं। इस फिल्म में वह विलेन के रूप में नजर आए। फिल्म को मिली आपार सफलता के बाद सलमान खान इस समय अपनी दरियादिली को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं।
दरअसल दबंग3 मूवी ने बाॅक्स आॅफिस पर शानदार प्रदर्शन किया हैं। फिल्म में किच्चा के किरदार की लोगों ने जमकर तारीफ की हैं। जिस पर सलमान ने किच्चा को नए साल में बेहद ही शानदार एवं काफी महंगा गिफ्ट दिया हैं। सलमान ने किच्चा को बीएमडब्लू एम5 गिफ्ट किया है। इस गिफ्ट को पाकर साउथ के स्टार काफी खुश हैं। उन्होंने सलमान द्वारा दी गई कार संग की कुछ तस्वीरें ट्वीटर हैंडिल पर शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि हमेशा कुछ अच्छा तभी होता है जब आप कुछ अच्छा करते हैं।
सलमान खान सर ने मुझे इस लाइन में कुछ अच्छा करने के लिए मजबूर कर दिया है। जब यह सरप्राइज उनके साथ मेरे घर आया। बीएलडब्लू एक प्यारा सा गिफ्ट। आगे किच्चा लिखते है कि मुझे और मेरे परिवार के लिए इतना प्यार और सम्मान देने के लिए शुक्रिया। आपके साथ काम करना सम्मान की बात है और आप हमशे मिलने आए। सलमान द्वारा गिफ्टेड कार की वैल्यु लगभग पौने दो करोड़ के आसपास हैं।
Good always happens when u do good.@beingsalmankhan made me believe this line further with this surprise landing at home along with him.
BMW M5 🤗.
Thank u for the luv u have showered on me n my family sir.
It was an honour to have worked with u n to have had u vist us.🤗🤗🥂 pic.twitter.com/tavTR07M29— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 7, 2020
आपको बताते चले कि सलमान खान कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की दिलेरी दिखाई हो। वह इस तरह के काम पहले भी कई दफा कर चुके हैं। वैसे भी सलमान खान बालीवुड में अपनी दरियादिली के लिए काफी फेमस हैं।
वेल दोस्तों सलमान खान की इस दरियादिली को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे शेयर करें अपनी राय कमेंट सेक्शन में साथ ही ऐसे ही ट्रेडिंग न्यूज के लिए हमें फालो जरूर करें।