Varun dhawan upcoming 3 big movie on year 2020 : वरूण धवन साल 2020 में अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म लेकर आने वाले हैं। इन्हीं फिल्मों को लेकर वह इस समय मीडिया में खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वैसे आप सभी तो यह जानते ही है कि वरूण इस समय अपनी आगामी फिल्म कूली नम्बर 1 की शूटिंग में बिजी है। उनकी यह फिल्म 2020 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएगी।
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसके अलावा भी वरूण धवन साल 2020 में दो और फिल्में लेकर आने वाले हैं। अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वरूण धवन 2020 में अपने फैंस के लिए कौन-कौनी सी फिल्में लेकर आने वाले हैं और वह फिल्में कौन है और इन फिल्मों में उनके साथ कौन-कौन से स्टार नजर आने वाले हैं।
स्ट्रीट डांसर
वरूण धवन की स्ट्रीट डांस मूवी आपको साल 2020 के जनवरी महीने में देखने को मिलेगी। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही एवं प्रभु देवा नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशित रेमो डिसूजा कर रहे हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज की जाएगी।
कूली नम्बर 1
यह फिल्म साल 1995 में आई कूली नम्बर 1 की रिमेक है। इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर नजर आए थे। जबकि फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था। तो वहीं डेविड धवन एक बार फिर इस फिल्म का रिमेक लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में गोविंदा की जगह वरूण धवन और करिश्मा की जगह सारा अली खान नजर आएगी और यह फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज किया जाएगा।
इसी तरह वरूण धवन की तीसरी फिल्म एक बायोपिक फिल्म होगी। यह बायोपिक फिल्म सेकेण्ड लेफ्टीनेंट परमवीर चक्र से सम्मानित अरूण खेतरपाल के जीवन पर आधारित होगी। अरूण खेतरपाल 1971 में हुए भारत पाक युद्ध पर पराक्रम दिखाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। फिल्म में वरूण धवन अरूण खेतरपाल का रोल प्ले करते नजर आएंगे। तो वहीं वरूण धवन को पहली बार आर्मी आॅफीसर के रूप में देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित होंगे।