रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह की शादी उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री एवं अध्यत्मिक गुरू सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ बीती रात सम्पन्न हुई। शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल की गई हैं। इन तस्वीरों में मोहिना सिंह लम्बा घूंघट डाले नजर आई तो वहीं उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे।
शादी की कुछ तस्वीरों के अलावा उनका कुछ वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पति सुयश के संग डांस करती नजर आई। मोहिना सिंह और सुयश कंगना रानाउत की मूवी क्वीन के गाने लंदन ठुमकदा पर डांस करती नजर आई। डांस के साथ ही यह कपल काफी खुश नजर आया। मोहिना के वेडिंग लुक की बात करें तो मोहिना लाल रंग का लहंगा और गोल्डन ज्वेलरी कैरी कर रखी थी।
इस लुक में वह काफी अर्टेक्टिव नजर आ रही थी। मोहिना के आउटफिट लुक को देख यह लग रहा था कि उन्होंने अपने लुक को राजपूती टच दे रखा हैं। जबकि सुयश रावत ने व्हाइट शेरवानी पहन रखा था। जिसमें वह काफी हैण्डसम लग रहे थे।
आपको बताते चले कि यह शादी कार्यक्रम उत्तराखण्ड के हरिद्वार में आयोजित किया गया था। शादी कार्यक्रम में योग गुरू बाबा रामदेव सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों व फिल्मी हस्तियां शामिल रही और उन्होंने इस जोड़े को अपना आर्शिवाद दिया। तो वहीं आ रही खबरों की माने तो शादी के बाद विदाई एवं रिशेप्सन 9 एवं 10 नम्बर को रीवा में आयोजित की जाएगी।
बताते चले कि मोहिना सिंह मप्र स्थित रीवा जिले के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की इकलौती बेटी हैं। इनके पिता मप्र शासन में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। जबकि इनके भाई दिव्यराज सिंह वर्तमान में रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं।
मोहिना सिंह स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन्होंने कीर्ति गोयनका का किरदार निभाया था। मोहिना की इंगेजमेंट इसी साल 8 फरवरी को गोवा में हुई थी।