Ranu Mandal records song with Udit Narayan, Himesh shared short video : रानू मण्डल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रानू ने हिमेश रेशमिया की मूवी हैप्पी हार्डी एण्ड हीर के लिए बैक टू बैक तीन गाने गाए हैं। अब रानू ने हिमेश के साथ चैथा गाना भी रिकार्ड कर चुकी है। जिसकी एक शार्ट क्लिप हिमेश ने अपने इंस्ताग्राम एकाउण्ट में शेयर किया है।
इस गाने में उनके साथ बालीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण भी गाते दिखाई दे रहे है। इसके अलावा इस गाने को अपनी आवाज हिमेश रेशमिया एवं पायल देव ने भी दी है। यह गाना रानू द्वारा गाए सभी गानों से बेस्ट नजर आ रहा है। इस गाने में रानू की आवाज सच में लता जैसी लग रही है।
आपको बताते चले कि रानू मण्डल ने हिमेश रेशमिया के लिए तेरी मेरी कहानी, आदत एवं आशिकी गाना इससे पहले रिकार्ड कर चुकी है। रानू मण्डल पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन में लता मंगेशकर जी का गाना एक प्यार नगमा गाना गाकर रातों रात सोशल मीडिया से बालीवुड तक पहुंची थी। रानू की आवाज जैसे ही हिमेश जी ने सुनी थी तो उन्होंने गाने के लिए आॅफर दे दिया।
जिसके बाद उन्होंने तीन लगातार गाने रिकार्ड करके रानू को बालीवुड में एक सिंगर के रूप में खड़ा कर दिया है। तो हिमेश जी ने अब रानू के साथ चैथा गाना भी रिकार्ड कर लिया है। इस गाने के रिकार्ड होने के बाद रानू अब पूरी तरह से बालीवुड में छा जाएगी। आपको बताते चले कि उदित नारायण बालीवुड के महान सिंगर हैं। उन्होंने बालीवुड लगभग सैकड़ों से भी गाने रिकार्ड किए हैं।
उनके सभी गाने बालीवुड में हिट गाने साबित हुए हैं। तो वहीं रानू जी को अब उदित नारायण के साथ गाना रिकार्ड करने के बाद उनके दिन बदलने वाले है ऐसा जानकारों का कहना है। आपको बताते चले कि अभी हाल ही में मीडिया से रूबरू होते हुए बालीवुड के फेमस सिंगर कुमार सानू ने भी रानू मण्डल के साथ गाना गाने की इच्छा जताई थी।
कुमार सानू ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि अगर उन्हें रानू मण्डल के साथ गाना गाने का मौका मिलता है तो वह उसे गवाना नहीं चाहेंगे। खैर अब रानू मण्डल उदित नारायण जी के साथ गाना तो रिकार्ड कर चुकी हैं। अब देखना यह होगा कि आगे वह किस सिंगर के साथ नजर आती हैं।