Satna news : सतना में मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने हाईटेंशन लाइट खंभे में चढ़कर किया सरकार की नीतियों का विरोध.
सतना जिले एक बार फिर से करीब 2 दर्जन किसान पावर ग्रिड कंपनी द्वारा मुआवजे की मांग की लेकर पावर ग्रिड के टावर पर चढ़कर किसान दे रहे आत्मदाह की धमकी, मामला जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अतर्वेदिया ग्राम का ।
मध्य प्रदेश सतना जिले के ऊँचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरवेदियां ग्राम में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विगत 1 माह से पावर गेट कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर कई गांव के किसान अनशन पर बैठे हुए हैं, उनमें से करीब 2 दर्जन किसान आज पावर ग्रिड कंपनी के लगे टावर में चढ़कर आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं, किसानों की माने तो करीब 10 वर्ष पूर्व पावर कंपनी द्वारा हमारे खेतों में टावर लगाए गए थे लेकिन कंपनी द्वारा हमें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते हमें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि हम सभी एक माह से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, ऐसे में अब हमारे पास एक ही चारा बचा है कि इस टावर में चढ़कर हम आत्मदाह कर ले।
Also Read- 20 पैसे वाले इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, जाने क्या चल रही वर्तमान कीमत
Also Read- Post office Mis schemes : इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में करें निवेश, हो जाएंगे मालामाल