Big Boss 13 : के घर में इस वीकेंड व वीकेंड से पहले कई ट्वीस्ट एण्ड टर्न देखने को मिलेंगे। इस सप्ताह बिग बाॅस के घर में जहां काफी दिनों से बाहर चल रही प्रतिभागी की घर में इंट्री होने वाली हैं तो वहीं वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के रूप में शो में आए एक प्रतिभागी घर से बेघर हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं किसकी घर में इंट्री होगी और किसको बिग बाॅस बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं।
बिग बाॅस के घर में शेफाली बग्गा अपनी एक्टिविटी को लेकर जहां सुर्खियों बीते दिनों छाई रही, तो वहीं आज रात प्रसारित होने वाले एपिसोड में शहनाज एवं सिद्धार्थ की शानदार रोमेंटिक सीन देखने को मिलेगी। इसके बाद शो में कुछ गाड़ियों का टाॅस्क देखने को मिलेगा।
खैर यह तो सब आप शो में देखेंगे ही। हम आपको बताते है कि इस हफ्ते आप सबकी चहेती टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या की घर में दोबारा इंट्री होने वाली हैं। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। यह जानकारी इंडियन टीवी सेलीब्रिटीज चैनल द्वारा शेयर की गई हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि इस वीकेंड या वीकेंड से पहले वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के रूप में शो में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता घर से बेघर हो जाएंगे।
तो दोस्तों यह थी बिग बाॅस के घर में एक्स प्रतिभागी की इंट्री व बेघर होने वाले की जानकारी। ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमें फालो जरूर करें साथ ही कोई अन्य जानकारी के लिए हमें कमेंट जरूर करें।