Big Boss 13: Karisma Tanna arrived as Queen, one by one everyone took class, pole dance done by Paras : इस समय बिग बाॅस 13 का सीजन चल रहा हैं। ऐसे में आए दिन इस शो में कुछ न कुछ ना देखने को मिलता हैं। घर में मौजूद सदस्य आए दिन अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। तो वहीं आज रात प्रसारित होने वाले बिग बाॅस 13 का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया।
जिसमें घर की क्वीन यानी कि महारानी बनकर आने वाली हैं करिश्मा तन्ना। वह घर में मौजूद सभी सदस्यों की एक-एक क्लास लेने वाली हैं। साथ ही घर में मौजूद तीन लड़कों से वह क्या-क्या करवाती हैं चालिए हम आपको बताते हैं।
घर में इंट्री करते ही करिश्मा तन्ना सबसे पहले सभी प्रतिभागियांे से मिलती हैं। इसके बाद वह कहती हैं कि इस घर की मैं रानी हूं तो घर में मौजूद तीन लड़के मेरे बारे में कुछ अच्छी-अच्छी बातें करें। जिस पर सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें अपनी बातों से इम्प्रेस करते हैं।
इसके बाद एक-एक करके पारस एवं असीम रियाज उनके के लिए दो शब्द कहते हैं। इसके बाद करिश्मा पारस से पोल डांस करने के कहती हैं जिस पर पारस पोल डांस करते हैं। इस दौरान मौजूद घर के सभी सदस्य उनका डांस देखकर जमकर हंसते हैं। इसके बाद नम्बर आता है सिद्धार्थ शुक्ला का। वह भी अपने डांस से महारानी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं।
इसके बाद नम्बर आता है घर की लड़कियों का। महारानी द्वारा वह घर की महिलाओं से मसाज करवाती हैं। वीडियो में रश्मि देसाई करिश्मा तन्ना की जी महारानी कहते हुए मसाज करती नजर आई।
साथ ही वहां मौजूद असीम रियाज को क्वीन कहती है कि मैंने सुना है आप जिम बहुत हैं करते हैं। आप मुझे पुसअप करके दिखाओं। इतने में ही सिद्धार्थ दिख जाते हैं तो दोनों में पुसअप का कम्पटीशन शुरू हो जाता है। इसके बाद दोनों मुस्टण्डों को डायलाॅग बोलने के लिए कहती हैं।
Aa rahi hai @KARISHMAK_TANNA gharwalon ko apni ungliyon pe nachane!
Dekhiye kaise karti hai woh sabko control aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot. @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/aOAuNKF1Sd
— COLORS (@ColorsTV) October 29, 2019
यह सब होने के बाद घर की क्वीन पहुंची हैं किचन की ओर और कहती है कि आप लोग खाने पर बहुत झगड़ते हो। आगे क्वीन कहती हैं कि जब हम इस घर में आए थे तो इतना गंध नहीं हुआ करता था और हम लोग खाने के लिए कभी नहीं लड़ा करते थे। आगे कहती हैं कि आप लोग एक सेलीब्रेटी हो। सोचो समझो। यह सिर्फ 3 महीने का शो है। आगे सबका कैरियर हैं।
आपको बताते चले कि सोशल मीडिया में बिग बाॅस 13 का एक और प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिस पर सलमान खान यह कहते नजर आ रहे हैं कि सब खतरे में हैं। कोई भी सेफ नहीं हैं। कभी भी कोई घर से बाहर हो सकता हैं। तो वहीं जानकारों की माने तो आज रात प्रसारित होने वाले शो से घर का कोई एक सदस्य बाहर हो सकता हैं। तो जानने के लिए देखते ही बिग बाॅस 13।