BigBoss13 : शो अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा हैं। ऐसे में सभी यह कयास लगाने लगे हैं कि शो का विनर कौन होगा। किसके सिर सजेगा सीजन 13 का ताज। कौन-कौन कंटेस्टेंट पहुंचेंगे टाॅप 5 पर। ऐसे में बिग बाॅस 11 के कंटेस्टेंट रह चुके हितेन तेजवानी ने टाॅप 5 पर पहुंचने वालों का नाम बताया हैं। तो चलिए जानते है हितेन के मुताबिक कौन-कौन टाॅप 5 में पहुंचेगा और कौन नम्बर 1 पर रहने वाला हैं।
हितेन तेजवानी की माने तो नम्बर 1 सिद्धार्थ शुक्ला रहने वाले हैं। सिद्धार्थ ने बिग बाॅस के घर में हर गेम बड़ी ही अच्छी तरह से खेला चाहे वह लड़ाई हो या फिर कोई टाॅस्क, रोमांस हो या फिर फनी मूवमेंट। सिद्धार्थ ने हर तरह से बिग बाॅस के घर में इंटरटेन किया हैं।
तो वहीं हितेन ने आसिम रियाज को नम्बर 2 कंटेस्टेंट बताया हैं। हितेन का कहना है कि आसिम जब बिग बाॅस के घर में आए थे तो उन्हें कोई नहीं जानता था। वे पहले सिद्धार्थ के के साथ दोस्ती निभाई, फिर दुश्मनी। आसिम बड़ी तेजी से जीरो से हीरो बने हैं। इसलिए आसिम बिग बाॅस के घर में सबसे मजबूत प्रतिभागी हैं।
इसी तरह हितेन के मुताबिक शहनाज गिल टाॅप 3 में रहने वाली हैं। शहनाज ने टाॅस्क में अच्छा परफार्म किया हैं। इंटरटेन के मामले में शहनाज का कोई जवाब नहीं हैं। उन्होंने बिग बाॅस के घर में पहले प्यार करके दिखाया, फिर फ्लीप। हितेन की माने तो शहनाज एक शानदार कंटेस्टेंट हैं।
हितेन ने नं. 4 पर पारस छाबरा को बताया हैं। हितेन की माने तो पारस छाबरा जब सीक्रेट रूम में थे और वहां से आने के बाद उन्होंने घर का पूरा गेम ही बदल दिया था और जनता की नजर में अपने आप को प्रूफ कर दिया था कि वह भी एक अच्छी खिलाड़ी हैं। इसलिए लगता है कि पारस नम्बर 4 पर रहने वाले हैं।
अब नम्बर 5 पर कौन रहने वाला हैं। तो हितेन की माने तो नम्बर 5 पर रश्मि देसाई रहने वाली हैं। क्योंकि वह भी घर में एक मजबूत खिलाड़ी हैं। उनकी फैन फालोइंग काफी हैं। लेकिन उन्हें यह क्लीयर करना होगा कि अब उन्हें करना क्या हैं।
अगर वह अपना लक्ष्य बनाकर नहीं खेलेंगी तो उनका यह नम्बर मुश्किल में पड़ सकता हैं।
तो दोस्तो यह थी हितेन तेजवानी के मुताबिक बिग बास टाॅप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट। आपके हिसाब से कौन टाॅप 5 पर रहने वाला हैं शेयर करें अपनी राय कमेंट सेक्शन में।