Bollywood musician had to eat eggs in 5 stars expensive, everyone will be blown away by seeing the bill : बालीवुड के फेमस म्यूजिक कम्पोजर को 5 स्टार होटल में अंडा खाना महंगा पड़ गया। इन अण्डों के उन्हें 1672 रूपए पे करने पड़े। जिसके बाद म्यूजिक कम्पोजर ने होटल के बिल को अपने ट्वीटर हैण्डल पर शेयर करते हुए लिखा है कि इतना महंगा अण्डा। हद हो गई! तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल बालीवुड के म्यूजिक कम्पोजर शेखर रविजियानी अहमदाबाद किसी काम से पहुंचे थे। जहां वह अहमदाबाद स्थित एक होटल में गए और 3 उबले अंडों का आर्डर दिया। आर्डर आने के बाद उन्होंने उसका सेवन किया। इसके बाद जब उन 3 अंडों का बिल उनके पास आया तो उसे देख वह हैरान रह गए।
जी हां हैरान क्यों न हो जाए बिल जो इतना भारी था। इसके बाद उन्होंने बिल को पे किया और उस बिल की एक तस्वीर लेकर अपने ट्वीटर एकाउण्ट पर शेयर किया साथ ही कैप्शन में लिखते हैं कि 3 सफेद अण्डों की इतनी कीमत! क्या है यह अत्यधिक भोजन था!! आपको बताते चले कि होटल के बिल को लेकर म्यूजिक कम्पोजर का कोई पहला मामला नहीं था। इससे पहले बालीवुड एक्टर राहुल बोस भी इस तरह की महंगाई को लेकर सामने आ चुके हैं। राहुल बोस को एक होटल में 2 केले की कीमत 442 रूपए पे करनी पड़ी थी।
Rs. 1672 for 3 egg whites???
That was an Eggxorbitant meal 🤯 pic.twitter.com/YJwHlBVoiR— Shekhar Ravjianii (@ShekharRavjiani) November 14, 2019
महंगाई की मार
महंगाई की मार से लोग किस तरह से परेशान है इसका सहज ही अंदाजा इसी बिल से लगाया जा सकता हैं। जब 3 अण्डे की कीमत 1672 रूपए होटलों में होती हैं तो अगर कोई विथ फैमिली खाना खाने पहुंच जाए तो उसकी क्या कीमत होगी इसका आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी अगर होटलों में खाना खाने जाते हैं तो सबसे पहले रेट जरूर देख लें।
दोस्तों इन अण्डों की कीमत को लेकर आप क्या कहते हैं शेयर करें अपनी राय कमेंट सेक्शन में साथ ही बाॅलीवुड से जुड़ी ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए फालों जरूर करें।