
1. जाॅन अब्राहम
2. सोनू सूद
बालीवुड एक्टर्स सोनू सूद भी शानदार बाॅडी के मालिक हैं। वह कई फिल्मों में अपनी बाॅडी का प्रदर्शन कर चुके हैं। सोनू फिट रहने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। युवा सोनू सूद की बाॅडी फिटनेस की तरह शेप पाने के लिए घंटो जिम में पसीना बहाते हैं। सोनू सूद ने फिल्म दबंग में अपनी बाॅडी का शानदार प्रदर्शन किया था।
3. सलमान खान
बालीवुड के एक्टर्स सलमान की शानदार बाॅडी के तो लाखों फैंस हैं। इनकी बाॅडी को देखकर लोग इनकी तरह शेप पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। आपको बताते चले कि सलमान खान शायद ही ऐसी कोई फिल्म हो जिस पर वह शर्टलेस न होते हो और अपनी बाॅडी का प्रदर्शन करते हों। तभी तो युवा इनकी बाॅडी के सबसे ज्यादा फैंस हैं और सलमान को अपना रोल माॅडल मानते हैं।
4. टाइगर श्राफ
टाइगर श्राफ भी बाॅडी के मामले में किसी से कम नहीं हैं। टाइगर अपने आप को फिट रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। तभी तो इनकी बाॅडी और एक्शन के यंगस्टर्स सबसे ज्यादा दीवाने हैं। इनकी शानदार बाॅडी शेप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। टाइगर भी अपनी फिल्मों बाॅडी का कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।
5. साहिल खान
साहिल खान बालीवुड फिल्मों में कम ही नजर आए हैं। लेकिन इनकी बाॅडी किसी से लोहे से कम नहीं हैं। बालीवुड की एकात फिल्मों में यह अपनी लोहे जैसी बाॅडी का प्रदर्शन कर एक्शन करते नजर आए हैं। साहिल फिल्मी दुनिया में भले ही ज्यादा फेमस न हुए हो, लेकिन वह अपनी शानदार बाॅडी के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं। बाॅलीवुड से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल को फाॅलो जरूर करें। साथ ही हमें कमेंट कर बताएं कि इन एक्टर्स में से सबसे ज्यादा अच्छी बाॅडी किस एक्टर्स की हैं।