वैसे तो बालीवुड में कई ऐसे एक्टर व एक्ट्रेस है जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई लोगों को डेट किया। लेकिन डेट करने के बाद भी उन्हें सच्चा हमसफर नहीं मिल सका। अक्सर हम फिल्मों और कहानियों में देखते व सुनते आए हैं कि कई जोड़ों ने प्यार तो किया और इनका प्यार परवान भी चढ़ा, लेकिन असल जिंदगी में ये कभी एक-दूजे के नहीं हो पाए। आज हम बालीवुड के कुछ ऐसे ही स्टारों के बारे में यहां आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने साथ काम करते हुए एक-दूजे के प्यार में तो पड़ गए, लेकिन वह कभी एक-दूजे नहीं हो पाए।
अक्षय एवं शिल्पा शेट्टी
बालीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का प्यार एक समय बालीवुड के गलियारों में खूब चर्चा का विषय रहा। खबर तो यहां तक उड़ी थी कि जल्द ही यह दोनों स्टार्स शादी के बंधन में बंध सकते हैं, लेकिन बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप होने को लेकर जो खबरे सामने आई थी उसमें यह थी कि अक्षय चाहते थे कि उनकी पत्नी शादी के बाद से फिल्मों में काम न करें, और शिल्पा चाहती थी कि वह बालीवुड की एक टाॅप अभिनेत्री बने। लिहाजा दोनों में अलगाव हो गया।
अभिषेक एवं करिश्मा कपूर
बालीवुड के गलियारों में एक समय इन दोनों का प्यार काफी परवान चढ़ा था और खबर यह सामने आई कि इंडस्ट्री के कपूर एवं बच्चन खानदान रिश्तेदार होने के जा रहे हैं। लेकिन कुछ ही दिनों बाद इनके प्यार में न जाने किसकी नजर लगी, दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। बाद में अभिषेक ने एश्वर्या राय से शादी कर ली और करिश्मा ने बिजनेस मैन संजय कपूर के साथ। हालांकि करिश्मा और संजय की शादी बहुत दिनों तक नहीं चली और फिर दोनों ने तलाक ले लिया।
सलमान और एश्वर्या राय
90 के दशक में सलमान और ऐश्वर्या के प्यार के किस्से बालीवुड इंडस्ट्री में खूब चर्चा में रहा। लेकिन कहा जाता है कि सलमान द्वारा एश्वर्या की जिंदगी में हद से ज्यादा दखल देना, शूटिंग में पहुंच जाना एवं एश्वर्या से गलत व्यवहार के चलते यह प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ पाई और एश्वर्या ने इस रिश्ते पर विराम लगाना ही उचित समझा और फिर बाद में अभिषेक से शादी कर ली।
शाहिद एक करीना कपूर
बालीवुड में शाहिद एवं करीना कपूर की जोड़ी भी एक समय की हिट जोड़ी मानी जाती रही हैं। इनके प्यार के किस्से भी बालीवुड के गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरी और कहा जा रहा था कि जल्द ही यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध सकता है, लेकिन धीरे-धीरे इनके प्यार में भी खटास पैदा होने लगी और बाद में करीना सैफअली से शादी कर ली और शाहिद ने मीरा राजपूत से। और इनकी भी प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई।