These actors of Bollywood have physical deficiencies, very few people know : बालीवुड में कई ऐसे स्टार है जो अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। उनके डायलाॅग, डांस एवं सुन्दरता के लाखों दीवाने हैं। लेकिन इन स्टारों में कुछ शारीरिक कमियां भी हैं जिन्हें बहुत कम लोगों ही पता हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कौन हैं वह बालीवुड स्टार।
इलियाना डिक्रूज
इलियाना बालीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह बालीवुड के कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में वह फिल्म पागलपंती में नजर आई थी। इनकी सुन्दरता के तो लाखों दीवाने हैं। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि जब यह बालीवुड में आई थी तो कमर की समस्या से जूझ रही थी। लेकिन इलियाना ने यह समस्या किसी से शेयर नहीं बल्कि और बाद में इसे सर्जरी से ठीक करवाया।

ऋतिक रोशन
यह स्टार बालीवुड में डांसिंग एवं एक्शन के लिए जाना जाता है। हाल ही में आई ऋतिक की फिल्म वार ने बाॅक्स आॅफिस पर धमाल मचाया था। लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते होंगे इनके एक हाथ में दो अंगूठा हैं।
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म पानीपत में एक मराठी योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं। जब अर्जुन बालीवुड में डेब्यू नहीं किया था तो वह काफी मोटे हुआ करते थे। अपनी बढ़ी हुई तोद के चलते वह कैमरे से दूर भागा करते थे। लेकिन उन्होंने जिम में खूब पसीना बहाया और अपनी बाॅडी को शानदार बनाया।
बालीवुड से जुड़ी ऐसे ही खबरों के लिए हमें फालो जरूर करें।