रीवा। कोतवाली अंर्तगत रानीतालाब मंदिर समीप सोमवार की रात नशे में बुत कार चालक ने मासूम को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार सभी युवक वाहन छोड़ कर भाग निकले। आक्रोशित जनता ने कार को पलटा कर उसमें आग लगाने की कोशिस की। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थित को संभालते हुए कार को अपने कब्जे में ले लिया।
![]() |
मिली जानकारी के अनुसार रानीतालाब के पास एक बारात आई थी। वही पर एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान खुली हुई थी। जो मान प्रताप जयसवाल की बताई जाती है। मानप्रताप का ढ़ाई वर्षीय पुत्र प्रतीक जायसवाल दुकान के बाहर खेल रहा था। उसी समय एक सिफ्ट कार तेज रफ्तार से लहराते हुए आई और खेल रहे मासूम को ठोकर मार दी। बताया गया कि कार मेंं चार की संख्या में युवक बैठे हुए थे, जो नशे में चूर थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही कार को अपने कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।