Akshay’s film Good News is equipped with comedy and drama temper, teaser released : अक्षय कुमार, करीना कपूर, दलजीत दोसांझ एवं कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गुड न्यूज का टीजर जारी हो गया हैं। टीजर में काॅमेडी एवं ड्रामा का शानदार तड़का देखने को मिला है। फिल्म की कहानी दो शादीशुदा कपल्स के जीवन पर आधारित हैं।
फिल्म में एक अमीर कपल किराए की कोख लेता है और बच्चा किसका इसी पर पूरी फिल्म आधारित है। फिल्म में शानदार काॅमेडी के साथ ड्रामा भी भरपूर देखने को मिलेगा। बताते चले कि यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार की गई हैं। फिल्म के डायरेक्टर है राज मेहता जो इसी फिल्म से बतौर निर्देशक बालीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
यह फिल्म क्रिसमस 27 दिसम्बर को रिलीज की जाएगी। अक्षय कुमार तकरीबन काफी सालों बाद एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इससे पहले यह जोड़ी कमबख्त इश्क में देखी गई थी। तो वहीं अक्षय कुमार की साल 2019 की यह चैथी फिल्म होगी। अक्षय कुमार की इसी साल केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। ये सभी फिल्में बाॅक्स आफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। अब देखना यह होगा कि अक्षय की गुड न्यूज फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर कितना धमाल मचाती हैं।