रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दुअरा निवासी हादसे का शिकार हो गए। कार सवार एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। मृतक के शव का पीएम करवा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बतााया कि दुअरा निवासी विनय वर्मा पुत्र श्यामलाल 22 वर्ष की मौत हो गई।
उसके साथ रहे चचेरे भाई राजेश कुमार सतनामी पुत्र लालमणि 38 वर्ष को मामूली चोट आई। जिसका उपचार कर छुट्टी कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार के सुबह बैकुंठपुर थाना अंर्तगत ग्राम नेबुहा स्थित तालाब के समीप की है। विनय वर्मा और राजेश सतनामी आपस में चचेरे भाई है। जो सतना से बाइक में सवार होकर हटवा आये हुए थे। हटवा में राजेश सतनामी की ससुराल है। मंगलवार को ससुराल की अल्टो कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 1601 लेकर अपने गांव दुअरा के लिए निकले। कार को विनय वर्मा चला रहा था। घायल राजेश ने बताया कि नेबुहा के समीप सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के लिए कार को किनारे किया तो वह अनियत्रिंत हो गई। और कई गुलाटी खाते हुए सड़क किनारे गड्डे में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनो को कार से निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से रीवा एसजीएमएच भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही विनय की मौत हो चुकी थी, जिसकी पुष्टि एसजीएमएच के डॉक्टरों ने देख कर की।