सुहागिन महिलाओं द्वारा आज करवा चैथ का व्रत रखा जाएगा। ऐसे में हर तरफ बाजार से लेकर इंटरनेट में पूरी तरह आज करवा चैथ की धूम है। आज सुहागिन महिलाएं दिन-भर व्रत रखकर रात को चाॅद का दीदार करने के बाद छलनी से पति का दीदार करेगी।
इसके बाद जल ग्रहण करेगी। तो वहीं बालीवुड की कुछ एक्टर्स का यह करवा चैथ पहला होगा। जब वह इस व्रत को करेगी। आज हर तरफ करवा चैथ त्यौहार की धूम हैं। ऐसे में इंटरनेट पर भोजपुरी के कुछ गीत काफी वायरल हो रहे हैं।
वायरल हो रहे इन गीतों को लोगों खूब सुना जा रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आम्रपाली दुबे, मोनालिसा रानी चटर्जी के साथ ही भोजपुरी जगत के कई सितारे नजर आ रहे हैं। इसी तरह इंटरनेट पर बालीवुड फिल्मों के कुछ सांग भी काफी धूम मचाए हुए हैं।