Salman, who once gave a blockbuster movie with his mother, will now romance his daughter : बालीवुड के दबंग सलमान खान अपनी एक्टिविटी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में आए दिन बने रहते हैं। इस समय वह अपने बीते जमाने की हिरोइन भाग्यश्री को लेकर सुर्खियों में है। खबर है कि वह भाग्यश्री की बेटी को बालीवुड में लांच करने जा रहे हैं। वैसे भी सलमान खान बालीवुड में नई एक्ट्रेस को लांच करने के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने बालीवुड में लगभग आधा दर्जन से अधिक अभिनेत्रियों को बालीवुड में डेब्यू कराया हैं। फिर चाहे वह सोनाक्षी सिंन्हा हो या फिर साॅई मांझेकर। वैसे सलमान की बालीवुड में अभिनेत्रियों को लांच कराने की लिस्ट काफी लम्बी हैं। जिसमें कैटरीना, डेजी शाह, जैकलीन, जहीर खान जैसी कई एक्ट्रेस शामिल हैं। तो अब सलमान खान साल 1989 में भाग्यश्री के साथ मैने प्यार क्यों किया जैसी ब्लाॅकबाॅस्टर मूवी कर चुके हैं।
यह मूवी सुपरहिट हुई थी। सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। नईदुनिया में चल रही खबर की माने तो सलमान भाग्यश्री की बेटी आवंतिका दसानी को लांच करने जा रहे हैं। हालांकि सलमा आवंतिक को किस फिल्म से लांच करेंगे इसकी अभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं। आवंतिका की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं।
आवंतिक अपनी मां भाग्यश्री जैसी ही खूबसूरत दिखती हैं। आवंतिका को इससे पहले भी बालीवुड में कई आॅफर मिल चुके थे, लेकिन तब वह पढ़ाई में व्यस्त थी। बता दें कि आवंतिका लंदन बिजनेस स्कूल आॅफ कैस से ग्रेज्युएशन किया है। वह बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री हासिल की है। आवंतिका के भाई अभिमन्यु मर्द को दर्द नहीं होता फिल्म से बालीवुड में डेब्यु कर चुके हैं।
अब बारी है आवंतिका की। आवंतिक हमें किस फिल्म में बालीवुड के दबंग खान के साथ रोमांस करती दिखेगी इसके लिए फिलहाल अभी इंतजार करना होगा।
बालीवुड से जुड़ी ऐसे ही रोचक खबरों के लिए हमें फालों करने के साथ ही आवंतिक आपको कैसी लगी शेयर करें अपनी राॅय कमेंट सेक्शन में।