इलेक्ट्रिक बाइक :-पेट्रोल का हुआ झंझट खत्म HOP OXO यह बाइक एक बार चार्ज पर चलेगी 150 किलोमीटर आप भी जानिए क्या है फीचर्स…..
इलेक्ट्रिक बाइक :-व्हीकल की मार्केट भारत में काफी तेजी से बड़ी हो रही है जिसमें इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले स्कूटर और बाइक की संख्या सबसे ज्यादा है। इलेक्ट्रिक बाइक की मौजूदा रेंज में चुनिंदा बाइक ही मौजूद हैं जिसमें से एक है हॉप ऑक्सो (Hop Oxo) जिसे हॉप इलेक्ट्रिक ने हाल ही में लॉन्च किया है।Electric Vehicle Buying Guide में आप आज जानेंगे हॉप ऑक्सो (Hop Oxo) की कीमत से लेकर इसकी रेंज, बैटरी पैक, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल

बैटरी एवं मोटर :– हॉप इलेक्ट्रिक ने इस बाइक में 3.75 kWh कैपेसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ मिलती है 6300 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर। कंपनी इस बैटरी पैक पर 4 साल की वारंटी देती है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक फुल चार्ज हो जाता है।

स्पीड एवं रेंज :– हॉप इलेक्ट्रिक दावा करती है. कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है.और इस रेंज के साथ 95 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है.रनिंग कॉस्ट को लेकर कंपनी दावा करती है.कि इस बाइक को चलाने का खर्च 25 पैसे प्रति किलोमीटर आता है यानि की आप इस बाइक को 4 किलोमीटर चलाते हैं.तो उसका खर्च 1रुपए आता है.
यह भी पढ़िए :- Sreeleela : ये एक्ट्रेस के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये लेती है एक्टिंग करने के घंटों के हिसाब से लाखों रुपये की फीस

ब्रेकिंग एवं सस्पेंस :- ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है. जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है.सस्पेंशन में इसके फ्रंट में अपराइट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेट शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है.
यह भी जानिए :- Skin Care Tips : इस एलोवेरा शिट मास्क को लगाकर आपकी खूबसूरती पहले की तरह वापस लौट आएगी