bollywood best comdey movie teaser out bala: जिसकी कम में उम्र में ही बाल झड़ते हैं और उससे वह काफी परेशान रहता हैं। इसी तरह फिल्म में भूमि पेंडणेकर एक सावली लड़की का किरदार में नजर आएंगी।
जो कि संावलेपन को लेकर काफी परेशान रहती हैं। फिल्म में जर्बदस्त काॅमेडी का तड़का हैं जिसे देख दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह फिल्म 7 नवम्बर को रिलीज की जाएगी। फिल्म बाला का आज टीजर जारी किया गया। यह टीजर लगभग ढाई मिनट का है।
टीजर में आयुष्मान यानी कि बाला क्लास में गोरा एवं सुन्दर के बारे लेक्चर दे रहे होते हैं जहां पर सावली लड़की भूमि पेंडणेकर बैठी हुई है। क्लास में वह बाला की बातें सुन नाराज हो जाती है और वह बाला के पास जाकर उसकी टोपी खोल देती है। जिससे लोगों को पता चलता है कि वह गंजे है जिससे मौजूद लोग हंसने लगते हैं। कुल मिलाकर मूवी में जर्बदस्त काॅमेडी का तड़का देखने को मिलेगा।
आपको बताते चले कि बाला फिल्म की कहानी कम उम्र में एक युवक के बाल झड़ने को लेकर है। फिल्म में लीड रोल पर यामी गौतम, सुभाष शुक्ला, जावेद जाफरी सहित कई एक्टर्स हैं। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। जबकि फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश विजान ने किया हैं।