Aseem showed eyes to Siddharth, having taken such a step and regretted Aarti and Shahnaz : बिग बाॅस 13 के घर में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। हाल ही में बिग बाॅस द्वारा एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया। जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला एवं असीम रियाज के बीच जमकर बहस होती दिखाई गई। जिसे लोग देखकर हैरान रह गए।
आपको बताते चले कि बिग बाॅस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला एवं असीम रियाज की दोस्ती काफी मजबूत थी। इनकी दोस्ती को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा था। यह दोनों एक-दूसरे को हमेशा सर्पोट करते दिखाई देते थे। बिग बाॅस के घर में पहली बार ऐसा देखा गया है जब ये दोनों प्रतिभागी आपस में झगड़ा करते दिखाई दिए हैं। इससे पहले दो प्रतिभागी क्रमशः आरती एवं शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला से झगड़ा करके पछतावा कर चुकी हैं।
बिग बाॅस सीजन 13 के सिद्धार्थ शुक्ला सबसे मजबूत प्रतिभागियों में से हैं। कलर्स टीवी के ट्वीटर हैंडिल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें असीम एवं रियाज आपस में झगड़ते दिखाई दिए। असीम किसी बात को लेकर आरती से झगड़ रहे थे। जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि सभी प्रतिभागियों के सामने आरती से बात मत करों। जिस पर असीम सिद्धार्थ को ही आंखे दिखा डाली।
इन दोनों का झगड़ा बढ़ता देख शेफाली जारीवाला ने भी असीम को समझाने की कोशिश की तो सिद्धार्थ सही कह रहा है ऐसे चिल्ला कर बात मत करों आप। जिस पर असीम शेफाली पर भी भड़क उठा और सिद्धार्थ के सामने ही शहनाज को लेकर तंज कसने लगा। ऐसे में अब देखना होगा कि इस झगड़े की वजह से इनकी दोस्ती में क्या वकई दरार आ सकती है या फिर यह दोनों एक बार दोस्त की तरह ही रहेंगे।
बिग बाॅस से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल को फालो जरूर करें साथ ही हमें कमेंट कर बताएं क्या वकई में इन दोनों दोस्ती अब हमेशा के लिए टूट जाएंगी।