If we use guava leaves in this way, then white hair, falling hair, dandruff etc. will be a problem soon : दूषित खान-पान व खराब डेली रूटीन बाल पर काफी असर डालता हैं। तभी तो युवा हो या बच्चे सभी सफेद बाल, झड़ते बाल, रूसी आदि प्रकार की समस्याओं से परेशान हैं। किसी के असमय बाल पक रहे हैं तो किसी के कैमिकल यूज करने से बाल झड़ रहे हैं। तो कोई धूल के कारण रूसी जैसी समस्या से परेशान हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे की इन तीनों समस्याओं से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
बालों की इन समस्याओं के इलाज के लिए हमें किसी वैद्य के पास जाने की जरूरत नहीं है बल्कि घर में ही मौजूद अमरूद की पत्तियों से आसानी से किया जा सकता हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि अमरूद की पत्तियां हमारे बालों के लिए किस तरह से लाभकारी हैं और हम किस तरह से इन पत्तियों का इस्तेमाल करके सफेद बाल, झड़ते बाल एवं रूसी युक्त बालों से निजात पा सकते हैं।
झड़ते बाल
बालो का झड़ना आज आम बात हो चुकी हैं। बहुत कम लोग ही होंगे जो बालों के झड़ने जैसी समस्या से न परेशान हो। लेकिन इलाज के अभाव में उनके बाल दिन-प्रतिदिन झड़ते जा रहे हैं और एक समय ऐसा आता है जब वह गंजे हो जाते हैं। झड़ते बालो को रोकने लिए अमरूद की पत्ति एवं आंवले का तेल काफी लाभकारी है। एक चम्मच अमरूद की पत्ति का पाउडर व दो चम्मच आंवले को तेल को मिला लें। इस मिश्रण को हल्के हाथों से बालों पर मालिश करें। फिर 30 मिनट के लिए छोड़। 30 मिनट बाद किसी अच्छे शैम्पू से धो ले।
सफेद बाल
आजकल दूषित खान-पान की वजह से असमय बालों का सफेद होना भी एक आम बात हैं। इस समस्या से निपटने के लिए अरूमद की पत्ति को करी के पत्ती के साथ मिलाकर लगाएं। 4 से 5 अमरूद पत्ती को थोड़े से करी पत्ते में मिलाकर उबाल लें। ठण्ड होने के बाद उपरांत इसके पानी से बालों को धोएं। करीब 10 से 15 मिनट बाद फिर किसी शैम्पू से धो लें। कुछ दिनों तक यह प्रक्रिया करने से बाल काले होंगे लगेंगे।
रूसी से छुटकारा
धूल एवं प्रदूषण की वजह से बालों में रूसी होना भी आम बात हैं। रूसी को जड़ से समाप्त करने के लिए अमरूद का पत्ता काफी लाभदायक है। अमरूद के पत्ते में नीबू का रस मिलाकर लगाने से रूसी जड़ से समाप्त हो जाती हैं। 15 से 20 रूसी पत्ता को पीसकर पाउडर बना लें। फिर थोड़ा से पाउडर लेकर 2 से 3 बूंद नीबू रस मिला लें। इस पेस्ट को सिर पर 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके बालों की रूसी चली जाएगी।
आपको बताते चले कि अमरूद का पत्ता बालों के लिए कई तरह से लाभकारी हैं। बालों को चमकदार एवं सेहतमंद बनाने के लिए एक लीटर पानी में अमरूद के पत्ता को उबाल करके रख लें। फिर इस पानी को बालों में अच्छी तरह से मसाज करें। एक से दो घंटे बाद फिर गुनगुने पानी से अच्छी से तरह धो लें। इस तरह करने से बाल काफी सेहतमंद होंगे और झड़ने जैसी समस्या भी दूर होगी।