दुनिया में सबसे ज्यादा पाॅपुलर सोशल साइट फेसबुक अब जल्द ही लोगों के लिए नया फीचर लेकर आने वाली हैं। इस फीचर की सहायता से लोग अब फेसबुक पर समाचार भी पढ़ सकेंगे। हालांकि अभी यह सुविधा भारत में नहीं शुरू होगी।
अभी इस सुविधा टेस्टिंग के लिए अमेरिका सिर्फ 2 लाख लोगों के लिए शुरू की जाएगी। जिसके लिए बकायदा एक न्यू टैब का आप्शन दिया जाएगा। जहां पर जाकर लोग अपना क्षेत्र से संबंधित लोकल न्यूज पढ़ सकेंगे।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो फेसबुक द्वारा चार प्रकाशन श्रेणी में यह सुविधा शुरू की जाएगी। जिसमें सामान्य, विधिक, सम-समायिक एवं लोकल समाचार शामिल होंगे। इस प्रक्रिया के लिए फेकबुक द्वारा अमेरिका स्थित 200 न्यूज साइटों को ऐड करने पर विचार कर रहा है साथ ही उसके लिए वह लाईसेंस फीस भी पे करेगा।
अलग से रखेगा टीम
इस फीचर्स के लिए फेसबुक एक अलग से टीम रखेगा। इस टीम का कार्य होगा खबरों का चयन करना और उसे फेसबुक प्लेटफार्म पर प्रकाशित करना। इस न्यू फीचर्स के पीछे फेसबुक का उद्देश्य होगा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सही एवं सटीक खबरें पहुंचे। साथ ही फेंक खबरों पर भी रोक लगेगी।