Akshay revealed on Kapil Sharma Show: In childhood, a girl rejected him because of this : अक्षय की हाउसफुल4 फिल्म दिवाली के मौके यानी कि 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं। जिसका अक्षय कुमार व पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन करने में बिजी हैं। अक्षय व हाउसफुल4 मूवी की पूरी कास्ट जल्द ही कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन करने आने वाली हैं। जिसका एक शार्ट वीडियो जारी किया गया हैं। जिसमें अक्षय कुमार ने अपने बचन की यादें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
अक्षय कुमार बताते हैं कि वह बचपन में काफी शार्मिले थे। जिस वजह से उन्हें एक लड़की ने रिजेक्ट कर दिया था। अक्षय बताते हैं कि एक लड़की थी जिसे वह पसंद करते थे और उसे वह अक्सर मद्रास कैफे एवं उडूपी रेस्त्रां ले जाया करते थे। लेकिन एक दिन उस लड़की ने उनके साथ जाने के लिए मना कर दिया।
Yeah #TheKapilSharmaShow bhi #Housefull4 ho gaya…. @akshaykumar @kritisanon @thedeol @kriti_official @hegdepooja @ChunkyThePanday @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/kurGTtHfyv— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 16, 2019
वजह यह थी कि वह मुझे कहती कि तुम मुझे किस करो, मेरे साथ रोमांस करों, हाथ पकड़ों और मैं शर्मिला होने के कारण यह नहीं कर पाता। इसलिए उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया।
आपको बताते चले कि अक्षय कुमार, बाबी देवोल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चक्की पाण्डेय, जाॅनी लीवर सहित कई अन्य एक्टर लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
This #weekend #comedy #fun #laughter #masti with the #team of #housefull4 stay tuned 🤪 #thekapilsharmashow #tkss #housefull4ontkss 🤗🙏 pic.twitter.com/1QbzcB3DCa— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 18, 2019
फिल्म के गाने काफी जोरदार हैं। टीजर जारी होने के बाद एक-एक करके हाउसफुल 4 मूवी के अब तक 3 गाने रिलीज किए जा चुके हैं। जिसमें से एक चुम्मा एवं बाला व बाला शैतान का साला गाना लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है। अक्षय की एक काॅमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में 600 साल पुराने एवं 2019 के दर्शन करने को मिलेगा।